फतेह लाइव, रिपोर्टर


झारखंड के सरायकेला जिले के राजनगर मार्ग स्थित राधा स्वामी सत्संग के पास खरकाई नदी किनारे एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ समीर सवैया और सरायकेला थाना प्रभारी सतीश बरनवाल दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : रिम्स में इलाजरत बिरसा मुंडा के वंशज से मिलने पहुंची मीरा मुंडा
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
प्रारंभिक जांच में यह मामला दुष्कर्म के बाद हत्या का प्रतीत हो रहा है. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर शराब की बोतलें और शक्ति वर्धक दवाइयां बरामद हुई हैं. शव को देखकर अनुमान है कि युवती को दुष्कर्म के बाद करीब 50 मीटर तक घसीटा गया और फिर पत्थर से कूचकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नेताजी के नाम पर राजनीति ना करें सरयू राय – मंच
एक से अधिक आरोपी होने की संभावना
पुलिस को आशंका है कि इस घटना में एक से अधिक व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. हालांकि, मृतका की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. स्थानीय ग्रामीणों से पूछताछ के बावजूद किसी ने युवती को पहचानने से इनकार कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.