फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड कांग्रेस के प्रदेश सचिव खरसावां के प्रभारी राकेश तिवारी आज रांची के मोराबादी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. रांची से लौटने के बाद तिवारी ने बताया की लाखो की संख्या में जनता ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर शपथ ग्रहण समारोह को ऐतिहासिक बनाया एवं इंडिया गठबंधन के सरकार के प्रति अपनी आस्था व्यक्त की.
उन्होने कहा नई सरकार नई जोश उमंग नए तेवर के साथ जन आकांक्षाओं को पूरा करने वाली होगी. तिवारी के साथ कांग्रेस के नेता एल बी सिंह एवं अन्य नेता गण शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. विदित हो कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए तिवारी को राज्यपाल के कार्यालय से VVIP आमंत्रण प्राप्त हुआ था।