समाजसेवी करनदीप सिंह ने डीसी को किया ट्वीट, पेंशन भुगतान कराने की लगाई गुहार
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में टेल्को क्षेत्र के जेम्को आजाद बस्ती निवासी गोरख प्रसाद का बेटा अतुल प्रसाद नि:शक्त है। उन्होंने बीते दिन समाजसेवी करनदीप सिंह को विकलांग पेंशन नहीं मिलने के संबंध में सूचना दी और उधर मिश्रा बागान निवासी जितेंद्र राय का बेटा नीतीश कुमार नि:शक्त है। दोनों दिव्यांग बच्चों को विकलांग राशि 2 साल से नहीं प्राप्त हुई है।
वहीं अतुल प्रसाद का कहना है की डीसी ऑफिस में हमारे परिवार के सदस्य जाते हैं, तो उन्हें यह कह दिया जाता है की कल पैसे आपके खाते में डाल दिए जाएंगे पर पैसे दो साल से आए ही नहीं।
इसकी जानकरी पाकर समाजसेवी करनदीप सिंह ने जिले के उपायुक्त को ट्वीट कर दोनों दिव्यांग बच्चों की विकलांग राशि भुगतान करने की मांग की है, ताकि वे अपने नि:शक्त बच्चे का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सके।
उन्होंने बताया कि सभी प्रकार की राशि मुख्यमंत्री द्वारा भुगतान कराई जा रही है, पर दिव्यांग राशि खाते में क्यों नहीं आ रही है।