फतेह लाइव, रिपोर्टर
राज्य के शिक्षा मंत्री का पदभार ग्रहण करते ही मंत्री रामदास सोरेन एक्टिव मोड पर नजर आ रहे हैँ. शुक्रवार को जमशेदपुर परिसदन में उन्होंने विभागीय अधिकारीयों के साथ बैठक की. साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा छात्रों को मिले इसको लेकर कई दिशा निर्देश दिये. इसके उपरांत उन्होंने साकची स्थित सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का दौरा भी किया. मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि 15 दिनों के भीतर शिक्षा विभाग में जो भी त्रुटियां है उन्हें दूर कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि जल्द नये शिक्षकों की बहाली की जाएगी,
इसे भी पढ़ें : New Delhi : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर से गाबा में
उन्होंने कहा कि कई स्कूलों का दौरा उन्होंने किया जहां ड्राप आउट छात्रों की संख्या ज्यादा नजर आई है, जिसपर विभाग को इसके पीछे के कारण का पता लगाने और छात्रों के अभिभावकों से इसका पूरा ब्यौरा इकठ्ठा कर उन्हें सुपुर्द करने का निर्देश दिया. वहीँ सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस के विषय में कहा कि यह मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसकी संख्या को राज्य भर में 4000 तक पहुँचाया जायेगा और यह कार्य अगले पांच वर्षो में पूरा कर लिया जायेगा.