फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर सिदगोड़ा पुलिस ने फरार आरोपी पंचम भुइयां के भुइयांडीह कान्हू भट्ठा ( नियर ग्राम स्थान ) के घर पर शनिवार को इश्तेहार चिपकाया. पंचम भुइयां पिता विश्वनाथ भुइयां सिदगोड़ा थाना थाना से एनडीपीएस एक्ट के मामले में फरार चल रहे है. जिसके कारण न्यायालय के आदेश पर निर्गत किया गया है ।इश्तेहार को शनिवार को उनके घर के मुख्यद्वार पर चिपकाया गया. पुलिस ने घरवालों से कहा कि वे जल्द से जल्द पंचम भुइयां को सरेंडर करने के लिये दबाव बनायें, अन्यथा कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जायेगी. शनिवार को सिदगोड़ा पुलिस के अवर निरीक्षक प्रीतम रंजन, राजू लाल स्वांसी सशस्त्र बल के साथ विधिवत इश्तेहार को चिपकाया.