फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जुगसलाई पावर हाउस गेट के सामने मंगलवार सुबह एक डंपर खराब हो गया. इस कारण हजारों लोगों की ट्रेन एवं स्कूल बच्चों के स्कूल छूट गए. जुगसलाई फाटक से बिष्टुपुर तक बुधवार सुबह 7 बजे से महाजाम लग गया.
लोग वाहनों को लेकर रेंगते रहे. इस जाम में स्कूली बच्चे अपने परिजनों के साथ परेशान रहे. वहीं दिहाड़ी मजदूर भी जाम में फंस गए.
घटनास्थल के पास ही पुलिस थाना और ट्रैफिक थाना है. जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए कोई ठोस कदम उठते नहीं देखे गए. लोग खुद ही जाम से जूझते दिखे.