- तपन दे और महेश बियानी कोषाध्यक्ष बने
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बुधवार को माताजी आश्रम प्रांगण में आश्रम के ट्रस्टी, सदस्य और भक्तजनों के बीच एक जरूरी बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्टी बोर्ड के सचिव रघुनंदन बनर्जी ने की. बैठक के पूर्व आश्रम के ट्रस्टी दुलाल मुखर्जी ने उपस्थित भक्तजनों का स्वागत किया. उसके बाद बैठक शुरू हुई. बैठक में आश्रम के संचालन समिति का पुनर्गठन किया गया जो रघुनंदन बनर्जी ने पेश किया जिसे सर्वसम्मति से पारित किया. संचालन समिति का संरक्षक सुनील कुमार दे और शंकर चंद्र गोप को बनाया गया जबकि सलाहकार मोहितोष मंडल, सुधांशु शेखर मिश्र, कमल कांति घोष, पंकज मंडल, सुखलाल सरदार, आनंद साहू, विनोद ज्योतिषी, सनत मंडल, भबतारण मंडल, जनमेंजय सरदार को बनाया गया. अध्यक्ष – कृष्ण पद मंडल, उपाध्यक्ष, संतोष मंडल, करुणामय मंडल, लोचना मंडल, विश्वामित्र खंडायत और हेम चंद्र पात्र, सचिव- राजकुमार साहू, सह सचिव- तपन मंडल और मृणाल पाल, कोषाध्यक्ष- तपन दे और महेश बियानी, अंकेक्षक- मिथुन साहू और चीकू मरल, संयोजक- मधुसूदन भट्टाचार्य और मोनी पाल को बनाया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Morning Crime : कदमा में दिनदहाड़े अपराधियों ने की युवक पर चलाई गोलियां, सीना किया छलनी, TMH में मौत
प्रेस प्रभारी- उज्जवल कुमार मंडल, आश्रम देखभाल और बाजार- बलराम गोप और संजीव साह, इसके अलावे मोहितोष गोप, रामकृष्ण सरदार, रवींद्र नाथ दास, सुजाता मरल, अंजली मरल, बेलारानी रानी मंडल, बीथिका मंडल, रीना मंडल, रीता मंडल, प्रशांत मंडल, अजित सरदार, नारायण चटर्जी, सावित्री गोप, सुदीप मंडल-1, सुदीप मंडल-2, अमित मंडल, तपन कुमार मंडल, स्वपन मंडल, स्वपन कुमार मंडल, बिमल कुमार मंडल, काजल मंडल, झरना साहू, तरुण मंडल, देवरंजन मंडल, बीरेन मंडल, सुदीप कुमार मुखर्जी, शक्ति पद रजक, सहदेव मंडल, निताई महाकुड़, संजय साहू, भानु राणा, स्वपन साहू, अमल कुमार दास, तुसार मंडल, सुबोध मंडल, तरित मंडल, अमल बिस्वास, सनातन महतो, हिरण महतो, बुलु रानी मंडल, बेवी मंडल, चंदन भकत आदि को सदस्य के रूप में रखा गया है. संचालन समिति का गठन 3 वर्ष के लिए किया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में डंपर खराब होने से लगा जाम, बच्चों के स्कूल और मजदूरों की छूटी ड्यूटी, देखें – Video
बैठक में आगामी 22 दिसंबर 2024 रविवार को माँ शारदा देवी की जन्म जयंती, 12 जनवरी 2025 रविवार को विवेकानंद जयंती और 9 मार्च 2025 रविवार को रामकृष्ण जन्म जयंती सह वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक के अंत में शंकर चंद्र गोप ने धन्यवाद ज्ञापन किया और बैठक का संचालन सुनील कुमार दे ने किया. बैठक में आश्रम के ट्रस्टी, सदस्य और भक्तजन काफी संख्या में उपस्थित थे.