फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. इधर, कड़ाके की ठंड का लाभ लेने में भी चोर चूक नहीं रहे हैं. शनिवार की रात चोरों ने परसुडीह थाना इलाके के कीताडीह गुरुद्वारा के पास चोरी करके लोगों की नींद उड़ा दी. चोरों ने गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी के मकान से सटे कमेटी के चेयरमैन सरदार गुरमेल सिंह के मकान पर हाथ साफ कर दिया.
घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य दुर्गापूजा पंडाल में चल रहे श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी समागम में शामिल होने के लिए गए थे. चोरों ने अलमीरा, बॉक्स पलंग समेत अन्य को तोड़कर सामान तितर बितर कर दिया. इस दौरान चार लाख के जेवर और 35 हजार नकद उनके हाथ लग गए, जिसे लेकर वह रफू चक्कर हो गए.
चोरी की घटना सीसीटीवी में हुई कैद, दिखे बदमाश
जानकारी के अनुसार यह पूरी चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. चोरी करने वाले बदमाश उसमें साफ दिख रहे हैं, जो फुटेज भुक्तभोगी परिवार ने परसुडीह थाना पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं. अब पुलिस उनकी टोह लेने में लग गई है. चोर दीवार फांदकर घर में घुसे थे.
अंदर से उन्होंने दरवाजा बंद कर लिया और चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना रात 9 से 10.30 बजे की है. जब प्रधान और चेयरमैन समागम छोड़कर किसी काम से घर आये तो देखा कि दरवाजा टूट नहीं रहा है. फिर अन्य युवकों को जुटाया गया जो दीवार कूदकर अंदर गए और दरवाजा खोला, जिसके बाद परिवार के लोगों के होश उड़ गए.