- कदमा में निजी स्कूलों के आसपास चला अभियान,
- जब्त किए गए तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, लगाया गया जुर्माना
फतेह लाइव, रिपोर्टर
उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार शहर के निजी स्कूलों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक के लिए जांच अभियान चलाया जा रहा है. धालभूम के अनुमंडलाधिकारी शताब्दी मजूमदार के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के दौरान कार्यपालक दण्डाधिकारी चंद्रजीत सिंह, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मंजर हुसैन मौजूद रहे. जांच अभियान कदमा क्षेत्र में टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल के आसपास चलाया गया. पानगुमटी/दुकानों में सिगरेट व तंबाकू उत्पादों के पैकेटों की जांच की गई. नियमों का उल्लंघन कर तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वाले तीन दुकानदारों पर कोटपा के सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए 600 रू. का जुर्माना लगाया गया. साथ ही सिगरेट व अन्य तंबाकू उत्पादों को जब्त किया गया.
इसे भी पढ़ें : New Delhi : भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राजकीय शोक की घोषणा
जांच अभियान के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम द्वारा शिक्षण संस्थान के सौ गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री नहीं करने की चेतावनी दी गई. साथ ही दुकानदारों को भविष्य में बिना वैधानिक चेतावनी वाले तंबाकू उत्पाद बिक्री करने पर विधि सम्मत कार्रवाई की बात कही गई.