लोगों के बीच बांटा गर्म बादाम दूध, दिखाई धार्मिक फिल्म
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सिख समाज 21 से 27 दिसंबर तक विश्व में गुरु गोबिंद सिंह, उनके चार साहेबजादों और माता गुजर कौर एवं अन्य शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम टाटानगर स्टेशन में बुकिंग केंद्र के सामने कदमा सिख नौजवान सभा की ओर से शिविर लगाकर गर्म बादाम दूध का वितरण लोगों के बीच किया गया और उन्हें कड़ाके की ठंड से राहत देने का कार्य किया.
इस दौरान प्रोजेक्टर पर चार साहेबजादे धार्मिक फिल्म भी दिखाई गई, जिसे आम लोगों ने बड़े ही उत्साह व श्रद्धा के साथ देखा और उसके चित्रों को स्मरण किया.
इस दौरान आयोजकों ने सभा के प्रधान स्व. गुरचरण सिंह सूरज को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सूरज का निधन पिछले दिनों आदित्यपुर में एक सड़क दुर्घटना में हो गया था. इस दौरान स्व. सूरज की मां इंद्रजीत कौर, पत्नी ज्योति कौर और उसकी दूधमुंही बच्ची भी उपस्थित रहे.
इस शिविर में मुख्य रूप से सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान बीबी रविंद्र कौर, संयुक्त महासचिव परमजीत कौर, गोलपहाड़ी गुरुद्वारा की ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, सविंदर कौर, प्रीति कौर, सतप्रीत कौर और गुरुद्वारा के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
कार्यक्रम को सफल बनाने में सभा के गुरप्रीत सिंह, मनिंदर सिंह सैनी, मनिंदर सिंह गोल्डी, सुखबीर सिंह, जसप्रीत कौर, हरदेव सिंह, योगेश कुमार, गुरप्रकाश सिंह का सहयोग रहा.