- कलाकारों ने 80 के दशक के पूराने गाने गाकर दर्शकों झूमने पर किया मजबूर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
नव वर्ष के अवसर पर घाटशिला के गोपालपुर पंचायत भवन में संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुखिया शंखी हांसदा, झारखंड हाईकोर्ट के वकील मदन मोहन सोरेन, पंचायत समिति सदस्य पीयूष सिन्हा उपस्थित थे. वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में वार्ड सदस्य संगीता देवी, मामोनी सीट, वार्ड सदस्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष सुकलाल हांसदा, झारखंड युवा मोर्चा के नगर कोषाध्यक्ष सौरव बोस उपस्थित हुए. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि मुखिया शंखी हांसदा सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया. कार्यक्रम 2 जनवरी को देर शाम आयोजित किया गया था. जिसमें ग्रामीणों ने मनमोहक संगीत का भरपुर आनंद उठाया. इस कार्यक्रम में कलाकार आशिष चक्रवर्ती, मिंटू कुमार, मनाश दास, मो. रियाज, भानु मन्ना, तीर्थ सिंह दास आदि ने एक से बढ़कर एक पुराने गाने गाकर शाम पूरा संगीतमय कर दिया. इसके अलावे कालकारों ने क्षेत्रीय संगीत भी गाये जिस पर ग्रामीण देर शाम तक झुमते रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Breaking : बीजेपी जिला अध्यक्ष ने सिखों के धार्मिक मामले को फेसबुक पर उछाला, मचा बवाल, पंजाब में हो सकता है केस