फतेह लाइव, रिपोर्टर.
आज गुरु गोविंद सिंह जी का 358वां प्रकाश उत्सव जमशेदपुर शहर में बड़े ही श्रद्धा भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें खास एवं आम जनों ने बड़े ही श्रद्धा भावना से गुरुद्वारा साहब में माथा टेक कर गुरु घर की खुशियां प्राप्त की.
इसी उपलक्ष्य में आज झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता डाक्टर अवतार सिंह संधू, मानगो गुरुद्वारा साहिब के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह इंदर, झारखंड सिख कॉर्डिनेशन कमेटी के वरीय पदाधिकारीयो के साथ टेल्को गुरुद्वारा साहब पहुंचकर माथा ठेका और आशीर्वाद लिया।
इसी के साथ ही उन्होंने पालकी साहब के भी आगे माथा टेका और उन्हें टेल्को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं सीजीपीसी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया. इस दौरान उनके साथ अवतार सिंह भाटिया, बलजीत सिंह, गुरदेव सिंह, जसवीर सिंह पादरी, दलजीत सिंह दल्ली आदि उपस्थित थे।