फतेह लाइव रिपोर्टर
इस बार मकर संक्रांति 14 जनवरी या 15 जनवरी को मनाई जाएगी इसे लेकर लोगों में संशय है. दो तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. इस दिन सूर्य देव धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए इस दिन सूर्य देव की पूजा की जाती है और दान भी किया जाता है. इस साल मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी 2025, मंगलवार को पड़ रहा है. सूर्य का मकर राशि में प्रवेश करने से खरमास समाप्त हो जाता है. इसके साथ ही मांगलिक कार्य शुरु हो जाते हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है. इस दिन लोग नदियों में स्नान करने के लिए जाते हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : विवेकानंद जयंती और स्वर्णरेखा महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न
स्नान के बाद दान पूण्य करने की भी परंपरा है. नदियों में स्नान करने के बाद लोग दान पूण्य करते हैं. इस दिन तिल और गुड़ का दान करना विशेष तौर पर शुभ माना जाता है. मकर संक्रांति का पर्व हर वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है. कभी-कभी यह पर्व 15 जनवरी को भी मनाया जाता है. ऐसे में दो तिथियों को लेकर लोगों में हमेशा असमंजस की स्थिति बनी रहती है. इस दिन जो व्यक्ति कुछ उपाय करता है, उसके घर में साल भर धन-धान्य का भंडार भरे रहेंगे.
मकर संक्रांति का शुभ मुहूर्त
- मकर संक्रांति पुण्य काल- सुबह 07 बजकर 33 मिनट से शाम 06 बजकर 56 मिनट तक
- मकर संक्रांति महा पुण्य काल- सुबह 07 बजकर 33 मिनट से सुबह 09 बजकर 45 मिनट तक
- मकर संक्रांति का क्षण– सुबह 07 बजकर 33 मिनट