- सांसद, दो विधायक, पूर्व विधायक समेत कई हुए शामिल
- अध्यक्ष बोले समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा करना लक्ष्य
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के 128वां जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सेवा ही लक्ष्य सामाजिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया. इसमें 385 युनिट रक्त संग्रह किया गया. सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक ने कहा कि संस्था का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक सेवा देना एवं जरूरतमंद को मदद करना है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डॉक्टर जी बैजू ने झारखंड के आदिवासी किसानों को दिया नई तकनीकी सौगात
इस कार्यक्रम में जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल कालिंदी, सांसद विद्युत महतो, विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडु, आस्तिक महतो, जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष राज कुमार सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मु, उपाध्यक्ष पंकज सिंन्हा, जिला परिषद पूर्णिमा मलिक, परितोष सिंह, कविता परमार, सूरज मंडल, इन्द्रजीत, महावीर मुर्मु, दुवराज नाग, प्रमोद लाल, विभिन्न मुखिया गण एवं संस्था के सदस्य गण विलटु सरकार, डाबला, संजय सिंह, रीना सरकार, रोमा मुखर्जी, पदमा मिलन शामिल हुए.