फतेह लाइव, रिपोर्टर.
श्री गुरु गोविंद सिंह जी की अंतिम समय की पावन धरती अबचल नगर श्री हजूर साहिब नांदेड़ के दर्शन के लिए सिख स्त्री सत्संग सभा साकची का 31 सदस्यीय जत्था संतरागाछी नांदेड़ एक्सप्रेस ट्रेन से हजूर साहिब पहुंचा. जहां पहले से मौजूद सरदार इंदर सिंह साहू ने जत्थे का स्वागत किया तथा उनके रहने की उत्तम व्यवस्था कराई.
जत्थे की ओर से कोषाध्यक्ष बीबी पिंकी कौर, वरीय उपाध्यक्ष बीबी मनजीत कौर एवं बीबी निंदरजीत कौर तथा मनीफिट गुरद्वारा के वरीय सदस्य सरदार सुरजीत सिंह बिल्ला ने सरदार इंदर सिंह साहू को सिरोपा पहनाकर सम्मानित किया तथा संगत की उत्तम व्यवस्था करने के लिए उनका धन्यवाद किया. सरदार इंदर सिंह साहू गुरुद्वारा नानक झिरा साहिब के ट्रस्टी भी हैं. मौजूदा वर्किंग कमेटी के वरीय सदस्य भी हैं. वे विगत 40 वर्षों से ये सेवा निभा रहें हैं.