- टाटा-हाता मेन रोड पर देर रात हाथी के विचरण से स्थानीय लोगों में मचा हड़कंप
- वन विभाग ने उठाया कार्रवाई का जिम्मा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कुदादा में शुक्रवार की देर रात एक जंगली हाथी को टाटा-हाता मेन रोड पर विचरण करते देखा गया. इस घटना का वीडियो कुदादा के दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसे देख स्थानीय लोग घबराए हुए हैं. हाथी के विचरण के बाद दुकानदार और आसपास के ग्रामीणों ने डर के मारे अपने-अपने घरों में शरण ले ली. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने सुंदरनगर पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद थाना प्रभारी ने वन्य विभाग के अधिकारियों को इस बारे में सूचना दी. वन विभाग के आरएफओ दिग्विजय सिंह ने बताया कि विभाग के कर्मचारी हाथी को जंगल में वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : वार्षिक समारोह में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के बच्चों ने जीता दिल, सफल छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि देर रात कुत्तों के भौंकने की आवाजें आईं, जिसके बाद कुछ ग्रामीणों ने बाहर निकलकर देखा और पाया कि हाथी सड़क पर विचरण कर रहा था, लेकिन किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं घटी. सुबह जब दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तब उन्होंने पाया कि हाथी मेन रोड पर रातभर विचरण करता रहा. कुदादा क्षेत्र जंगल और पहाड़ों से घिरा हुआ है और यह माना जा रहा है कि यह हाथी दलमा पहाड़ या नरवा पहाड़ के जंगलों से भटककर इस क्षेत्र में आ गया होगा. इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है, और सभी वन विभाग की कार्रवाई पर नजर बनाए हुए हैं.