अपराधियों ने पहले हरवे हथियार से किया हमला, फिर रेत डाला गला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत थीम पार्क में 25 वर्षीय जयप्रकाश धर नामक युवक की अज्ञात अपराधियों ने देर रात बेहरहमी से पिट कर व गला रेत कर हत्या कर दी. इधर पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार गोविंदपुर कोचा टोला निवासी 25 वर्षीय जयप्रकाश धर रात के वक्त अपने घर से निकला और फिर लौट कर नहीं आया. सुबह घर वालों ने युवक को काफी खोजने का प्रयास किया पर युवक का कहीं पता नहीं चल पाया. आसपास के लोगों से गोविंदपुर थीम पार्क में किसी युवक की हत्या की जानकारी परिजनों को मिली.
जहां परिजन थीम पार्क पहुंचे तो उन्होंने पाया कि 25 वर्षीय जयप्रकाश को अज्ञात अपराधियों ने तेजधार हथियार से सर में वार साथ ही गला रेत कर हत्या कर दी है. स्थानीय लोगों की जानकारी पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. युवक के हाथ में एक टॉर्च और एक ताला भी था जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है.
परिजनों ने बताया कि युवक का किसी से किसी तरह का कोई बैर नहीं था. कल युवक घर से निकाला और फिर लौटकर नहीं आया.
हालांकि गोविंदपुर पुलिस शव को कब्जे में लेकर हर बिंदु पर जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच की बात कहकर पुलिस ने इस मामले में कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.