शहर की नामचीन हस्तियां उदघाटन समारोह में हुई शामिल
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची कालीमाटी रोड में पैसेंजर्स व्हीकल की एक्स्ट्रा फिटिंग उपलब्ध करवाने के लिए गंभीर कार एक्सेसरीज के नाम से शो रूम का उदघाटन किया. गंभीर कार एक्सेसरीज के मालिक हरपाल सिंह गंभीर, अजीत सिंह गंभीर, मनमीत सिंह गंभीर ने बताया कि यहाँ पर सभी पैसेंजर कार, एसयूवी गाड़ियों की एक्स्ट्रा फिटिंग एंड्राइड म्यूजिक सिस्टम सीट कवर अलॉय व्हील्स उपलब्ध रहेंगे.
उदघाटन के समय ग्रंथी विवेक सिंह ने अरदास की. उदघाटन में मुख्य रूप से डीएसपी भोला प्रसाद सिंह,साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार, सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह साकची के प्रधान निशान सिंह, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा नेता महावीर मुर्मू, परमजीत सिंह काले, हरविंदर सिंह मंटू, नवतेज सिंह, चरणजीत सिंह, रुपेश शर्मा, पत्रकार कुलविंदर सिंह, परविंदर सिंह भाटिया तरसेम सिंह सेमे, हरमिंदर सिंह मिंदी उपस्थित हुए. सभी आए हुए गणमान्य लोगो का स्वागत ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर ने किया.