फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची में पुराना कोर्ट के सामने झारखंड मुक्ति मोर्चा के संपर्क कार्यालय में पार्टी का 53वां स्थापना दिवस मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान केक काटा गया. उसे कार्यकर्ताओं के बीच बांटा गया. मौके पर झामुमो जिंदाबाद के नारे से क्षेत्र गूंज उठा.
सभी कार्यकार्यताओं ने संकल्प लिया कि वह एकजुटता के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ खड़े रहेंगे और पार्टी को मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे. इस कार्यक्रम में पार्टी के केंद्रीय केंद्रीय मोहन कर्मकार, शेख बदरुद्दीन, महावीर मुर्मू, सागेन पूर्ति, डॉ अवतार सिंह संधू समेत सैकड़ों कार्यकर्त्ता उपस्थित थे.