फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्ती के दौरान एक युवक को अवैध हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई कार्रवाई सोमवार रात 8:50 बजे थीम पार्क के पास की. गश्ती पर निकली पुलिस टीम जब हुडको से थीम पार्क की ओर बढ़ रही थी. तभी एक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा. संदेह होने पर पुलिस ने उसे पीछा कर पकड़ लिया.
गिरफ्तार युवक की पहचान करमू मानकी उर्फ करण माझी के रूप में हुई, जो घाटीडूबा, घाटशिला का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से एक देशी सिक्सर, दो जिंदा कारतूस और 1.865 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया. एसएसपी किशोर कौशल ने मंगलवार को प्रेसवार्ता कर मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि आरोपी को गश्ती दल की सतर्कता के चलते पकड़ा गया. पुलिस अब यह जांच कर रही है कि आरोपी इन हथियारों और नशीले पदार्थों का इस्तेमाल कहां और क्यों कर रहा था.