फतेह लाइव, रिपोर्टर.





































जम्मू-कश्मीर के अखनूर सेक्टर में मंगलवार को नियंत्रण रेखा (LOC) के पास हुए आईईडी विस्फोट में सेना के कैप्टन सरदार करमजीत सिंह बक्शी उर्फ पुनीत शहीद हो गए। इस हमले में 2 अन्य सैन्याकर्मी भी घायल हुए, जिनमें से एक ने दम तोड़ दिया. कैप्टन करमजीत सिंह हजारीबाग के रहने वाले थे. उनकी शहादत की खबर से पूरे इलाके में शोक की लहर है.
कैप्टन करमजीत हाल ही में शादी की तैयारियों के लिए हजारीबाग आए थे. 10 दिन पहले ही वह ड्यूटी पर लौट थे. उनके पिता अजिंदर सिंह बक्शी और मां नीलू बक्शी हजारीबाग के जुलू पार्क के पास रहते हैं. उनका परिवार वहां क्वालिटी रेस्टोरेंट का संचालन करता है.
कैप्टन करमजीत अपने परिवार के बड़े बेटे थे और 5 अप्रैल को उनकी शादी तय थी. घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन अब इस दुखद खबर से पूरे परिवार और क्षेत्र में मातम छा गया है. मिली जानकारी के अनुसार अखनूर में तैनात कैप्टन करमजीत सिंही की टोली भट्टल इलाके में गश्त कर रही थी. तभी आतंकियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लास्ट में वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया.