- बी चंद्रशेखर ने बजट 2025 के महत्व और इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला
फतेह लाइव, रिपोर्टर











बुधवार को डीबीएमएस कॉलेज के अध्यक्ष और कॉलेज ट्रस्ट के चेयरपर्सन बी चंद्रशेखर ने कॉलेज ऑडिटोरियम में शिक्षकों और बी.एड. के छात्रों के बीच बजट 2025 पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि जीडीपी किन परिस्थितियों में बढ़ता है और प्रति व्यक्ति आय से इसका क्या संबंध है. उन्होंने यह भी बताया कि आज विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में अमेरिका का प्रथम स्थान है, जबकि भारत पांचवें स्थान पर है. उन्होंने भारत के लिए 2030 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा जाने की जानकारी दी और इसे प्राप्त करने के उपायों पर चर्चा की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 29 मार्च से आयोजित होगा नौ कुण्डीय लक्ष्मीनारायण महायज्ञ
बी चंद्रशेखर ने दो प्रकार की संरचनाओं की चर्चा की – सामाजिक और आर्थिक संरचनाओं के बारे में बताया, जो जीडीपी के बढ़ने में सहायक होती हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत में 50 हवाई अड्डे हैं, लेकिन अगले बजट में 130 हवाई अड्डे बनाने का प्रस्ताव है, जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और निवेश में वृद्धि होगी. उन्होंने ‘उड़ेगा देश का आम आदमी’ योजना पर भी चर्चा की, जो हवाई यात्रा को सस्ते और सुलभ बनाएगी. इसके अलावा, शिक्षा क्षेत्र में अटल टिंकरिंग लैब्स के लिए 50,000 करोड़ रुपये का बजट और आईआईटी तथा आईएससी के लिए स्कॉलरशिप की घोषणा की गई है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गोविंदपुर हाउसिंग कॉलोनी में JNAC द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाव शुरू
बी चंद्रशेखर ने छात्रों को यह रोचक जानकारी दी कि बजट तैयार करने वाले लोग 10 दिन तक घर नहीं जाते और इसकी गोपनीयता बनाए रखते हैं. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री को बजट के विषय में बजट पेश करने से 10 मिनट पहले सूचित किया जाता है. इस दौरान वित्त मंत्री की ओर से हलवा उत्सव मनाया जाता है, और तभी बजट को प्रिंटिंग के लिए भेजा जाता है. उन्होंने यह भी बताया कि 1 फरवरी को बजट संसद में पेश किया जाता है, लेकिन इस वर्ष 1 फरवरी शनिवार को होने के कारण स्टॉक मार्केट बंद था और कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई. वित्त मंत्री पिछले 7 वर्षों से लगातार बजट पेश कर रही हैं और हर बार बजट के अंत में ‘थिरुकुरल’ की पंक्तियों का उद्धरण देती हैं, इस वर्ष भी उन्होंने यह पंक्तियां उद्धृत की, जिसमें कहा गया कि किसान अच्छी बारिश के लिए इंतजार करते हैं, लेकिन एक अच्छा नागरिक अच्छे शासन के लिए इंतजार करता है.