जमशेदपुर।


लौहनगरी के सबसे पुराने स्कूलों में शुमार साकची हाई स्कुल के 75 वें स्थापना दिवस पर स्कूल प्रबंधन ने मानव सेवा कर स्थापना दिवस को मनाया. इस मौके पर विशाल रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में वैसे डाक्टर भी शामिल होकर अपनी सेवा प्रदान करते नजर आये जो खुद इसी स्कुल से पास आउट हुए थे.
बता दें कि स्कूल की एल्युमीनाई ही स्कुल के संचालन का कार्य करती है और इसे किसी प्रकार की सरकारी सुविधा नहीं मिलती है. सैकड़ों की संख्या में विगत 75 वर्षों से इस स्कूल में छात्र शिक्षा ग्रहण करते आ रहे हैं. इस मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के सहयोग से यहां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. स्कूल प्रबंधन की सदस्या पूर्बी घोष ने कहा की स्कूल के प्लैटिनम जुबली के मौके पर मनावसेवा का कार्य किया जा रहा है, ताकि स्कूल के छात्रों के भीतर मानव सेवा की भावना कम उम्र से ही जागृत रहे.