- प्लेटलेट्स दान करके मानवता की सेवा की मिसाल पेश की इंदरजीत सिंह ने
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सामाजिक संस्था आग़ाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह को 23 बार प्लेटलेट्स दान करने के लिए सेंट्रल गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी (सीजीपीसी) ने सम्मानित किया. सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार भगवान सिंह और चेयरमैन सरदार शैलेन्द्र सिंह ने साकची कार्यालय में इंदरजीत सिंह को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया. इंदरजीत सिंह ने समय-समय पर ब्लड बैंक द्वारा संपर्क किए जाने पर जरूरतमंद मरीजों के लिए प्लेटलेट्स दान किए हैं. उनकी इस उदारता से समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है कि मानवता की सेवा और मदद करना किस तरह हमें सच्चे गुरुओं का पालन करने का अवसर देता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : झारखंड में पेशा कानून लागू करने की मांग, आदिवासी सुरक्षा परिषद ने उपायुक्त कार्यालय पर दिया धरना
इंदरजीत सिंह की प्रेरणा से समाज में रक्तदान की जागरूकता बढ़ी
सीजीपीसी के प्रधान और चेयरमैन ने इस अवसर पर कहा कि इंदरजीत सिंह ने गुरुओं के उपदेशों के अनुसार मानव सेवा की मिसाल पेश की है. जहाँ कई लोग रक्तदान करने से हिचकते हैं, वहीं इंदरजीत सिंह ने 23 बार प्लेटलेट्स दान कर इस कार्य को उच्चतम स्तर पर पहुँचाया. इस मौके पर सीजीपीसी के महासचिव गुरचरण सिंह बिल्ला, वरीय उपाध्यक्ष चंचल सिंह, सलाहकार परविंदर सिंह सोहल और अन्य उपस्थित थे.