- जुगसलाई क्षेत्र में अग्नि दुर्घटनाओं से सुरक्षा के लिए अग्निशमन वाहन की जरूरत
फतेह लाइव, रिपोर्टर







झारखंड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए सरकार से जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के घनी आबादी वाले क्षेत्रों के लिए अग्निशमन वाहन और अग्निशमन दल की व्यवस्था करने की मांग की. उन्होंने कहा कि जुगसलाई नगर परिषद, परसुडीह, सुन्दरनगर, सारजामदा, सोपोडेरा, शंकरपुर, गदड़ा, गोविन्दपुर क्षेत्रों में आग की दुर्घटनाओं के चलते जान-माल की भारी हानि हो सकती है. विधायक ने सरकार से आग्रह किया कि इन क्षेत्रों में आग दुर्घटनाओं से बचाव के लिए तत्काल अग्निशमन वाहन और दल की व्यवस्था की जाए, ताकि जान-माल का नुकसान कम किया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : ईएसआई अस्पताल में सुविधाओं के सुधार की उठी मांग