फतेह लाइव, रिपोर्टर.
रांची मंडल में कमांडेंट पवन कुमार के निर्देश पर शराब की बरामदगी के लिए लगातार ऑपरेशन सतर्क के तहत आरपीएफ द्वारा अभियान जारी है. उसी क्रम में शुक्रवार को रांची फ्लाइंग टीम और आरपीएफ पोस्ट/रांची द्वारा रांची स्टेशन पर शाम 6:00 बजे से चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान एक पुरुष व्यक्ति को हटिया छोर के FOB के पास काले रंग के पिथू बैग के साथ खड़ा देखा गया.
संदिग्ध व्यक्ति को रोककर उसकी बैग की तलाशी ली गई. उसकी बैग से कुल 24 नग किंगफिशर बरामद हुए. पूछताछ पर उसने अपना नाम अशिष रंजन, आयु 30 वर्ष, पिता- अनिल कुमार, निवासी-खेमनिचक पूर्वी लक्ष्मी नगर, पोस्ट- खेमनिचक, थाना- रामकृष्ण नगर, जिला- पटना (बिहार) बताया
पूछने पर उसने बताया कि उसने यह शराब रांची से खरीदी थी और ट्रेन संख्या 18624 एक्सप्रेस द्वारा बिहार जा रहा था. इसके बाद सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर मौके पर बरामद शराब को सही तरीके से जब्ती सूची के साथ जब्त कर लिया और उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया. गिरफतार आरोपी और जब्त सामग्री को शनिवार को रांची के उत्पाद विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया.
छापामारी दल में ये थे शामिल
उप निरीक्षक सुरज पांडे, ASI/रवि शेखर, स्टाफ मोहम्मद अलीम, आर.के. सिंह, प्रदीप, डी.के.जितरवाल तथा हेमंत.