लुधियाना में बेटी की शादी कर लौट रहे थे टाटा, पत्नी की मौत










फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर रामगढ़िया सभा द्वारा संचालित वीटीआई (विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट) के पूर्व प्रिंसिपल सरदार मनमोहन सिंह की सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं जबकि उनकी पत्नी डॉली सिंह की दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जो डीबीएमएस स्कूल की टीचर है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी बेटी की शादी लुधियाना में की है. वहां से वह अपने पत्नी, रिश्तेदारों के साथ लौट रहे थे. मनमोहन सिंह की ससुराल रांची में है और वहीं उन्होंने अपनी कार खड़ी कर रखी थी.
पत्नी डॉली सिंह के भाई सरदार बब्बू सिंह ने बताया कि मनमोहन सिंह की तबीयत इन दोनों खराब भी चल रही थी, फिर भी अपनी कार से लौट रहे थे.
साथ में उनकी भाभी रणजीत कौर पत्नी डोली कौर एवं भतीजा सुखदीप सिंह था.
बुंडू में कार पर से मनमोहन सिंह का नियंत्रण हट गया और कर पलट गई तथा डिवाइडर से जा टकराई. पत्नी सहित चारों को अपोलो अस्पताल ले जाया गया.
डॉक्टर ने जांच कर डोली कौर को मृत घोषित कर दिया. परिजन तीनों घायल को तुपुदाना देवानिका अस्पताल ले गए जहां इलाज चल रहा है.
डॉक्टर के अनुसार हेड इंजरी होने के कारण ही डोली कौर की मृत्यु हो गई.
मनमोहन सिंह कदमा गौतम अपार्टमेंट में रहते हैं. टाटा स्टील से सेवानिवृत होने के बाद अपनी सेवाएं विश्वकर्मा टेक्निकल इंस्टिट्यूट को दे रहे थे.
जैसे ही उनकी कार का नंबर वायरल हुआ तो रामगढ़िया सभा के महासचिव एवं कदमा गुरुद्वारा कमेटी के ट्रस्टी सरदार ताजबीर सिंह कलसी सक्रिय हुए. उन्होंने पहले फोन किया फिर उनके आवास पर चले गए और वहां से मिली जानकारी को शेयर किया. मनमोहन सिंह की पत्नी के निधन पर रामगढ़िया सभा के प्रधान सरदार केपी एस बंसल, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान बलदेव सिंह, पूर्व महासचिव सुखविंदर सिंह, कौमी सिख मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कुलविंदर सिंह एवं अन्य ने शोक व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.