फतेह लाइव, रिपोर्टर.










तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधन कमेटी के महासचिव सरदारी इंद्रजीत सिंह ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सरदार मनजिंदर सिंह सिरसा से मिले और कौम तथा पंथिक मामलों पर चर्चा की.
सरदार इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सिख कौम एवं पंथ गुरु तेग बहादुर जी और उनके शिष्य भाई दयाला जी भाई सती दास जी एवं भाई मती दास की शहादत की 350 वीं वर्षगांठ बना रहा है और इसे लेकर देश-विदेश में तथा गुरु तेग बहादुर के जीवन से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं.
गुरु तेग बहादुर जी एवं उनके तीनों शिष्यों को दिल्ली चांदनी चौक में शहीद किया गया और वहां बड़े धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होने हैं. इसके साथ ही श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज को गुरता गद्दी का 350 वाँ दिवस भी मनाया जाना है. तख्त श्री केशगढ़ आनंदपुर साहब के साथ ही तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब तख्त श्री सचखंड हजूर साहब में भी बड़े स्तर पर धार्मिक कार्यक्रम होंगे.
मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा से इन कार्यक्रमों में शामिल होने तथा बड़ी भूमिका निभाने पर भी चर्चा हुई.