फतेह लाइव, रिपोर्टर.











जमशेदपुर से सटे कपाली ओपी अंतर्गत अली नगर वार्ड नंबर-17 निवासी और करीम सिटी कॉलेज के छात्र मोहम्मद आसिफ को एक युवक ने आपसी विवाद में चापड़ से हमला कर घायल कर दिया. उसे सिर में गंभीर चोट आई है. उसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया. घटना रविवार रात मल्लिक स्टोर के पास हुई.
इस सम्बन्ध में घायल के छोटे भाई मोहम्मद कासिफ ने बताया कि शाम में उनका भाई इफ्तार के बाद घर पर ही था. उसके दो दोस्त अफाक और हुसैन घर पहुंचे और भाई को अपने साथ ले गए. तीनों पास ही मैदान में बैठे थे, कुछ देर बाद दोनों दोस्त चले गए.
इसी बीच भाई पर हमला होने की जानकारी उसे मिली, जिसके बाद वह भागता हुआ अस्पताल पहुंचा. मोहम्मद कासिफ के अनुसार अयान नाम के युवक ने उसके भाई पर हमला किया है. उसने बताया कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है.
बता दें कि घायल मोहम्मद आसिफ करीम सिटी कॉलेज से हाल ही में 12वीं पास किया है. कपाली ओपी प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि छात्र का इलाज चल रहा है. मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जायेगा.