फतेह लाइव, रिपोर्टर.











राँची, होटवार जेल में बंद आकाश साहू ने अपने भाई अमन साहू के क्रियाकर्म में शामिल होने के लिए मांगी गई प्रोविजनल बेल याचिका खारिज कर दी गई है। बुधवार को रांची एनआईए की विशेष अदालत ने एनआईए और आकाश साहू की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिसपर कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुनाया।
आपको बता दें कि एनकाउंटर में मारे गए गैंगस्टर अमन साहू के भाई आकाश साहू ने रांची सिविल कोर्ट से प्रोविजनल बेल मांगी थी। उसने एनआईए की विशेष अदालत में याचिका दायर कर 13 दिनों की प्रोविजनल बेल मांगी थी। बता दें आकाश साहू फिलहाल होटवार जेल में बंद है।