फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने वाहन चुराने वाले गिरोह के सदस्य फैजान को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर चोरी की दो स्कूटी और एक बाइक की बरामदगी की गई.
वह मानगो के आजादनगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर नौ बागानशाही का रहने वाला है. मानगो थाना क्षेत्र के सुभाष कालोनी निवासी रंजीत यादव की बाइक बैंक आफ इंडिया के पास से चोरी हो गई थी. इस मामले में अज्ञात पर मानगो थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मामले में फैजान को गिरफ्तार किया. पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ससुराल में लगाई फांसी
जमशेदपुर के गोविन्दपुर थाना क्षेत्र में नरवा निवासी 25 वर्षीय शंकर सिंह ने अपने ससुराल में मंगलवार देर शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शंकर सिंह ने करीब तीन महीने पहले सुनाली सरदार से शादी की थी. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था, जिसके चलते वह अपने ससुराल पहुंचा था.
घर में उस वक्त कोई मौजूद नहीं था, इसी बीच उसने रस्सी के सहारे फांसी लगा ली.
जब परिजनों ने उसे फंदे से लटका देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि शंकर पेशे से चालक था. पुलिस परिजनों और पत्नी से पूछताछ कर रही है, ताकि घटना के पीछे की वास्तविक वजह का पता लगाया जा सके.