- स्थानीय युवाओं की मांगों को लेकर उठाई आवाज
- प्रबंधन द्वारा वादे न निभाए जाने से प्रदर्शन, कोल वाशरी का काम ठप
फतेह लाइव, रिपोर्टर


बीसीसीएल के पाथरडीह कोल वाशरी में जनता मजदूर संघ के बच्चा गुट द्वारा चक्का जाम किया गया, जिससे कोल वाशरी का काम पूरी तरह से ठप हो गया. यह आंदोलन स्थानीय युवाओं के रोजगार, प्रदूषण और अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर किया गया है. प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि प्रबंधन द्वारा पूर्व में की गई बैठक में की गई सहमतियों का पालन नहीं किया गया और वादा खिलाफी की गई. इसके परिणामस्वरूप पाथरडीह कोल वाशरी में कोल वाश का काम रुक गया, और बाहर से आ रहे रैक और वाहनों से कोयला वाश का कार्य भी प्रभावित हो गया है.
इसे भी पढ़ें : Giridih : ईद उल फितर, सरहुल, रामनवमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
जनता मजदूर संघ के अध्यक्ष और सचिव ने बताया कि बीसीसीएल और मोनेट इस्पात एनर्जी लिमिटेड द्वारा स्थानीय युवाओं के रोजगार के अवसरों को नजरअंदाज किया जा रहा है. इसके अलावा प्रदूषण और अन्य समस्याओं के समाधान के लिए बार-बार प्रबंधन से बातचीत की गई, लेकिन हर बार वादे किए जाने के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं. उनका कहना था कि स्थानीय लोगों को काम से वंचित रखा जा रहा है और बाहरी लोगों को नौकरी दी जा रही है, जिससे यहां के बेरोजगारों को कोई लाभ नहीं हो रहा है. उन्होंने बताया कि पहले भी उन्होंने बैठक की थी और अपनी मांगों को लिखा था, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली.
इसे भी पढ़ें : Tenughat : अमर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का 167वां शहादत समारोह 28 मार्च को मनाया जाएगा
जनता मजदूर संघ ने कहा कि जब तक प्रबंधन उनकी मांगों को नहीं मानता, तब तक चक्का जाम जारी रहेगा. इस मुद्दे पर बीसीसीएल और मोनेट के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं, और कोई आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं. अब सवाल उठता है कि काम के ठप होने से होने वाले नुकसान की भरपाई कौन करेगा, और क्या प्रबंधन स्थानीय युवाओं की जायज मांगों का समाधान करेगा?