- हनुमान जयंती पर भव्य आयोजन, मंदिर जीर्णोद्धार को गति देने का संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































जमशेदपुर स्थित श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर में शनिवार को श्री हनुमान जयंती के अवसर पर भव्य धार्मिक आयोजन किया गया. श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर जीर्णोद्धार समिति के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में श्री हनुमान चालीसा का 108 बार सामूहिक पाठ किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल हुए. समिति के संयोजक एवं जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक श्री सरयू राय ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को गति प्रदान करना है. श्री राय स्वयं भी दिनभर भक्तिभाव से पाठ में सम्मिलित रहे. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित विनोद पांडेय के नेतृत्व में 11 ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार और देवी-देवताओं के आह्वान के साथ हुई, जिसके बाद विधिवत पूजा आरंभ की गई.
हनुमान चालीसा के पाठ में उमड़ा जनसैलाब, भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु
पाठ के समापन के बाद मंदिर परिसर में भोग और प्रसाद वितरण किया गया, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लेकर आशीर्वाद प्राप्त किया. शहर के आम नागरिकों की भागीदारी इस आयोजन में विशेष रूप से देखने को मिली. कार्यक्रम को सफल बनाने में आशुतोष राय, सुबोध श्रीवास्तव, अमृता मिश्रा, रामनारायण शर्मा, असीम पाठक, नीरज सिंह, साकेत गौतम, विकास कुमार, समरेश कुमार, राघवेंद्र प्रताप सिंह, आर. गोविंद राजन, मानस मिश्रा और आदित्य मुखर्जी की अहम भूमिका रही. भक्तों में कार्यक्रम को लेकर गहरी श्रद्धा और उत्साह देखने को मिला.