- बैसाखी पर जमशेदपुर पहुंचे सरबप्रीत कौर और जगजीत सिंह, साकची गुरुद्वारा में टेका मत्था
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































बैसाखी के पावन अवसर पर पंजाब सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री मनजीत सिंह कलकत्ता की बेटी सरबप्रीत कौर और दामाद जगजीत सिंह जमशेदपुर पहुंचे. जगजीत सिंह, जो कि कोलकाता के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी हैं एवं ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष (1980-1995) रह चुके हैं, ने साकची स्थित गुरुद्वारा साहिब जाकर गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष मत्था टेका. इस दौरान दोनों ने जमशेदपुर की संगत को खालसा सिरजना दिवस की बधाई दी और धार्मिक एकता तथा सिख परंपरा को सशक्त बनाए रखने का संदेश दिया. गुरुद्वारा परिसर में संगत ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : तेनुघाट में श्रद्धा और उल्लास से मना हनुमान जन्मोत्सव, मंदिरों में गूंजे जयकारे
खालसा स्थापना दिवस पर गुरुद्वारा में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
इसके पश्चात वे ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के वर्तमान पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर के कार्यालय पहुंचे, जहां सतनाम सिंह ने उन्हें सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया. सतनाम सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री मनजीत सिंह कलकत्ता को उनके गहन सिख इतिहास और धार्मिक ज्ञान के लिए जाना जाता था, और प्रकाश सिंह बादल जैसे वरिष्ठ नेता भी उनसे जटिल धार्मिक मामलों में परामर्श लेते थे. उन्होंने कहा कि सरबप्रीत कौर और जगजीत सिंह का सिख समाज के प्रति योगदान प्रेरणादायक है और ऐसे लोगों का सम्मान करना समुदाय के लिए गर्व की बात है.