- सीजीपीसी प्रधान भगवान सिंह ने 21वीं बार रक्तदान कर दी प्रेरणा
- विधायक सरयू राय ने किया रक्तदाताओं का सम्मान
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































श्री गुरु सिंह सभा, मानगो गुरुद्वारा में रविवार को 326वें खालसा पंथ सृजना दिवस बैसाखी के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में 102 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसमें सिख संगत के साथ-साथ अन्य समुदायों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर की शुरुआत सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने रक्तदान कर की, जिन्होंने यह 21वीं बार रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संत जेवियर्स इंग्लिश हाई स्कूल में पहली वार्षिक पुरस्कार रात्रि समारोह का भव्य आयोजन
सिख संगत ने दिखाई सेवा भावना
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने सभी रक्तदाताओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर महासचिव जसवंत सिंह जस्सू, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुखविंदर सिंह राजू समेत गुरुद्वारा कमिटी के कई सदस्यों ने भी रक्तदान किया और शिविर को सफल बनाने में सहयोग दिया. कार्यक्रम में एमजीएम अस्पताल की टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही. आयोजन को सफल बनाने में मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू के नेतृत्व में मनदीप सिंह, जगजीत सिंह, सरबजीत सिंह ग्रेवाल, बलविंदर सिंह, हरविंदर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई.