- हिंदू हेल्पलाइन और बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने पश्चिम बंगाल में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया. इस अवसर पर हिंदू हेल्पलाइन के जिला मंत्री बसन्त सिंह ने बताया कि मुर्शिदाबाद में जिहादियों द्वारा हिंदुओं पर किए गए अत्याचार से पूरे देश के हिंदू समुदाय में आक्रोश है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार इन जिहादियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दे रही है, जिससे उनकी हिम्मत बढ़ रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री से अविलंब कठोर कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Bokaro : चन्द्रपुरा गांव में 63 केवीए क्षमता के नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन
पुतला दहन के दौरान प्रमुख हिंदू नेता हुए शामिल
इस प्रदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष रविशंकर पांडे, जिला अध्यक्ष रितेश पांडे, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार, और अन्य कई कार्यकर्ता शामिल थे. प्रदर्शन में हिंदू हेल्पलाइन के अध्यक्ष रामबाबू गुप्ता, नगर अध्यक्ष श्याम राणा, नगर महामंत्री उदय चंद्रवंशी और कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. सभी ने एकजुट होकर पश्चिम बंगाल सरकार से इस मामले पर तत्काल कार्रवाई की अपील की और हिंदू समाज के प्रति बढ़ते अत्याचारों को रोकने की आवश्यकता जताई.