फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर स्थित डी .बी .एम. एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन में मंगलवार को विश्व पृथ्वी दिवस मनाया गया. छात्र छात्राओं ने विश्व पृथ्वी दिवस मनाने के लिए वेस्ट मेटेरियल से फैशन शो और शैक्षिक अधिगम सामग्री बनाने की प्रतियोगिता रखा गया. मुख्य अतिथि के रुप में सीमा कुमार,प्रेसिडेंट रोटरी फेमिना, और गरिमा रोहिल्ला को -फाउंडर कोरू फाउंडेशन, जज के रूप में उपस्थित थी. यह कार्यक्रम इको क्लब के अध्यक्ष मौसमी दत्ता के द्वारा किया गया था. कार्यक्रम की शुरुआत पौधे में जल डाल कर किया गया.
कार्यक्रम में इको एजुकेशन टूल्स में तृतीय पुरस्कार प्रभा किरण, पूजा और रागिनी द्वितीय पुरस्कार प्रिया, शांभवी और रितु, प्रथम पुरस्कार प्रियंका, अलका और अंतरा को मिला. ट्रेशन प्रतियोगिता में अनेक छात्रों ने भाग लिया, जिसमें प्रथम पुरस्कार तृषा, रीमा, स्वामिनी को मिला. पुरस्कार मुस्कान, सिद्धि, तृतीय पुरस्कार नेहा, सुमेधा और शुभांगी को मिला. कार्यक्रम का संचालन गुरसिमरन और धन्यवाद ज्ञापन सुरभि ने किया. इस अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर, सचिव श्री प्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्य डॉ जूही समर्पिता, उप प्राचार्य डॉ मोनिका उप्पल एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे. सभी स्टाफ ने कार्यक्रम में आकर इसे सफल बनाया.