फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह के पचंबा थाना अंतर्गत पेटियाटांड के सोना आरा तालाब में मिला युवक का आज दिनांक सोना आरा तालाब में एक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पचम्बा थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजने की प्रक्रिया चल रही है.
यह भी पढ़े : BOLLYWOOD NEWS : पहलगाम हमले के बाद दिलजीत दोसांझ की फिल्म के बायकॉट की मांग की
वहीं शव की पहचान पेटियाटांड निवासी गुड्डू साव के रूप में हुई है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक विवाहित था और उसके दो बच्चे भी हैं. घटना के कारणों की जांच की जा रही है. पुलिस द्वारा सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है और आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है.