अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने सामाजिक एकजुटता और संगठन की मजबूती पर दिया जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को इकाई की बैठक तार कंपनी कॉलोनी में श्रीकांत सिंह के आवास पर आयोजित की गई. बैठक की संघ के टेल्को इकाई के अध्यक्ष अध्यक्षता संजय सिंह हितैष ने की. इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 1 मई से टेल्को में क्षत्रिय लोगों को प्राथमिक सदस्य के रूप में जोड़ा जाएगा.
यह भी पढ़े : Delhi : सुशील मोदी को मरणोपरांत पद्म भूषण मिलने पर अशोक गोयल ने प्रसन्नता जताई
अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी जी ने कहा कि समाज में एकता और संगठन को मजबूत करना उनकी प्राथमिकता है. बैठक का संचालन महामंत्री विनोद सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्रीकांत सिंह ने किया. इस अवसर पर पंकज सिंह, सुबोध सिंह, मीडिया प्रभारी अमित सिंह, सुजीत सिंह, ब्रजेश सिंह, मनोज कुमार सिंह,अशोक सिंह, विकी सिंह, बलराम सिंह, रामेश्वर सिंह, ललितेश्वर सिंह समेत संघ के कई सदस्य उपस्थित थे.