- मोहानपुर में आयोजित शिविर में 592 मरीजों का परीक्षण
- 74 का ऑपरेशन किया गया, भविष्य में नई पहल का ऐलान
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह जिले के मोहनपुर स्थित श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर में BOXA Trust द्वारा आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का 8 मई को सफल समापन हुआ. इस शिविर का संचालन देश के प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सा संस्थान, शंकर नेत्रालय की विशेषज्ञ टीम द्वारा किया गया. इस दौरान कुल 592 मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें से 113 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया. इनमें से 74 मरीजों को चेन्नई रेफर किया गया, जबकि 74 मरीजों का गिरिडीह में सफल ऑपरेशन किया गया. BOXA Trust के संस्थापक अरविंद चोपड़ा ने इस पहल के लिए शंकर नेत्रालय के ट्रस्टी और BOXAN 1977 बैच के मेहरचंद लंका को विशेष आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रेरणा से यह शिविर आयोजित हुआ.
इसे भी पढ़ें : Giridih : श्रीमद भागवत कथा के चौथे दिन उमड़ा राम और कृष्ण भक्तों का जनसैलाब
समापन समारोह के दौरान BOXA Trust द्वारा विद्यालय परिसर में एक औद्योगिक आरओ संयंत्र का उद्घाटन किया गया. यह संयंत्र छात्रों और आसपास के स्थानीय समुदाय को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने में सहायक होगा. ट्रस्ट ने इस अवसर पर स्वर्णिम कांत और कार्तिक रामकृष्णन का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया. समापन कार्यक्रम को और भी उत्सवमय बनाने के लिए बच्चों के साथ केक काटने, टॉफी, बिस्कुट और फ्रूट जूस वितरण जैसे आयोजन भी किए गए. यह आयोजन समाज में सेवा, सौहार्द और सामाजिक समरसता को बढ़ावा देने के रूप में देखा गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur/Potka : पहलगाम हमले के जवाबी ऑपरेशन सिंदूर से ग्रामीण महिलाओं में खुशी का माहौल
BOXA Trust के अध्यक्ष महेश कुमार गुप्ता की नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया था, जबकि उपाध्यक्ष तेज बहादुर सिंह का योगदान इस आयोजन की सफलता में महत्वपूर्ण था. समापन के अवसर पर BOXA Trust ने घोषणा की कि भविष्य में इसी स्थान पर शंकर नेत्रालय की स्थायी इकाई स्थापित की जाएगी, जिसमें निःशुल्क डायलिसिस यूनिट और व्यावसायिक प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार कार्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे. इस योजना के पीछे गंडेय विधायक श्रीमती कल्पना सोरेन की प्रेरणा थी, जिन्होंने BOXA Trust को इस दिशा में आमंत्रित किया. इसके अलावा, झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार ने गिरिडीह/गंडेय क्षेत्र में अस्पताल के लिए भूमि उपलब्ध कराने की घोषणा की. यह संपूर्ण आयोजन BOXA Trust की सामाजिक प्रतिबद्धता और दूरदर्शिता का प्रमाण है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य, शिक्षा और आत्मनिर्भरता पहुंचाने के लिए काम कर रहा है.