- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हुई चर्चा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के शिवपुरी स्थित निवासीय कार्यालय में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता बिहार भाजपा कार्यसमिति सदस्य सह जिला संयोजक शिवेंद्र सिंह ने की. इस बैठक में गिरिडीह जिला अभियान के संयोजक अशोक उपाध्याय, भाजपा युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक शेखर, जदयू प्रदेश मंत्री रुद्र कांत दास, भाजपा युवा मंत्री संजीव कुमार, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष विक्की गुप्ता सहित कई प्रमुख भाजपा नेता उपस्थित थे. बैठक में मुख्य रूप से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न रणनीतियों पर चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa : सारंडा क्षेत्र में नक्सलियों का आईईडी विस्फोट, एक जवान घायल
बिहार के मतदाताओं से संवाद स्थापित करने पर जोर
शिवेंद्र सिंह ने बैठक के दौरान बताया कि आगामी चुनाव के लिए गिरिडीह जिले में निवास करने वाले सभी लोगों से संपर्क करके सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद जन संपर्क एवं संवाद के माध्यम से बिहार के मतदाताओं को पार्टी के विचारों और योजनाओं से अवगत कराया जाएगा. इस दौरान शशांक शेखर, अशोक उपाध्याय और विनय कुमार सिंह ने ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ से संबंधित अपने विचार साझा किए. बैठक के अंत में सभी नेताओं ने एकजुट होकर पार्टी के प्रचार-प्रसार में योगदान देने का संकल्प लिया.