फ़तेह लाइव,डेस्क
गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत का सिर गर्व से ऊँचा कर दिया है। शुक्रवार, 16 मई 2025 को उन्होंने दोहा डायमंड लीग के मुकाबले में भाला फेंक में 90 मीटर की ऐतिहासिक बाधा पार कर नया कीर्तिमान रच दिया। नीरज ने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंका, जो उनके करियर का अब तक का सबसे लंबा थ्रो है।
यह भी पढ़े : अब भी पाक नहीं संभला तो उसका सर्वनाश अवश्यंभावी – निशिकांत ठाकुर
हालांकि, इस शानदार उपलब्धि के बावजूद नीरज दोहा लेग में दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 91.06 मीटर की थ्रो कर पहला स्थान हासिल किया। नीरज चोपड़ा अब विश्व के उन चुनिंदा 25 एथलीटों में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने जैवलिन थ्रो में 90 मीटर का आंकड़ा पार किया है। पहले थ्रो में ही नीरज ने 88.44 मीटर की दूरी तय कर शानदार शुरुआत की, जबकि उनका दूसरा प्रयास फाउल रहा। लेकिन तीसरे प्रयास में उन्होंने जिस तरह से 90 मीटर की दीवार तोड़ी, वो भारतीय एथलेटिक्स के इतिहास में एक सुनहरा पल बन गया। यह उपलब्धि नीरज के लिए सिर्फ एक थ्रो नहीं, बल्कि सालों की मेहनत और इंतजार का फल है। 90 मीटर पार करना उनका सपना था, जिसे उन्होंने आखिरकार साकार कर दिखाया।