- सीटू और सीपीआई(एम) के कार्यकर्ताओं ने मजदूर नेता को याद किया, संघर्ष को आगे बढ़ाने का लिया संकल्प
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सिंदरी में 18 मई को सीपीआई(एम) और ठेका मजदूर यूनियन (सीटू) द्वारा जुझारू मजदूर नेता कामरेड सुबोध कुमार सिंह के चौथे शहादत दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एक मिनट का मौन रखकर कामरेड सुबोध सिंह को याद किया गया और उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस दौरान उनकी पत्नी और दोनों बेटियों ने भी उनके चित्र पर माल्यार्पण किया. सभा में सीपीआई(एम) और सीटू के कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को सराहा और उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : Giridih : पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोषों और शहीद सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
9 जुलाई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान
सीटू नेता काली सेन गुप्ता ने कहा कि आज मजदूर आंदोलन गंभीर संकट से गुजर रहा है. मोदी सरकार 44 श्रम कानूनों को समाप्त करके मजदूरों को पूंजीपतियों का गुलाम बनाने के प्रयास में है. इसके विरोध में सभी केंद्रीय श्रम संगठनों ने 9 जुलाई 2025 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. श्रद्धांजलि सभा में सीपीआई(एम) के कार्यकर्ता और अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी कामरेड सुबोध सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की और मजदूर अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया.