- स्वास्थ्य सेवा को लेकर हुई जागरूकता, झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री ने भी किया आयोजन का समर्थन
फतेह लाइव रिपोर्टर
झारखंड युवा मोर्चा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष अंकित सिंह के सौजन्य से जमशेदपुर मान्य क्लब एवं नेहरू संघ विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में सोनारी के नेहरू मैदान में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया. इस शिविर में नेत्र जांच, दंत जांच, ब्लड प्रेशर एवं शुगर प्रशिक्षण, सामान्य स्वास्थ्य जांच तथा चिकित्सकों से परामर्श की सुविधा नि:शुल्क प्रदान की गई. मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन उपस्थित हुए, जिन्होंने इस प्रकार के सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए कहा कि मनुष्य का सबसे बड़ा धन उसका स्वास्थ्य है. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से आम जनता को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा मिलना अत्यंत आवश्यक और सराहनीय कार्य है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : दयानंद पब्लिक स्कूल में देर रात लगी आग, इलाके में मची अफरा-तफरी
स्वास्थ्य सेवा में सामाजिक सहभागिता का महत्व
शिविर में मार्गदर्शक के रूप में मोहन कर्मकार, आस्तिक महतो, कालीपोदो गोराई, नरोत्तम दास, प्रभुनाथ राय, इंद्रजीत घोष, महावीर मुर्मू, लाल्टू महतो, कांग्रेस के बबुआ झा, अधिवक्ता सुधीर कुमार, अजय रजक, मो.समद, गोपाल महतो, पीके राय, विक्टर सोरेन, दल गोविंद लोहरा, अभिजीत सरकार, गोल्डी तिवारी, युग दास, टाइगर क्लब के सदस्य आज़ाद गिरी, प्रह्लाद लोहरा, विष्णु प्रधान सहित कई समाजसेवी और नेता उपस्थित थे. फोर्टिस अस्पताल कोलकाता, जमशेदपुर डेंटल हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.मो.जफर, डॉ.जेबा शकील, जनरल फिजिशियन डॉ.मतीन, त्रिनेत्रम आई हॉस्पिटल के नेत्र विशेषज्ञ डॉ. प्रदीप कुमार और शुगर-ब्लड प्रेशर जांच से जुड़ी टीम ने निशुल्क सेवा प्रदान की.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : 1839 वोटरों की संशोधित सूची संयोजकों को सौंपी गई, चुनाव की घोषणा सोमवार को
चिकित्सकों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं में बढ़ाया भरोसा
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर मान्य क्लब के अध्यक्ष अभिषेक मोहंती, नेहरू संघ विकास समिति के अध्यक्ष गंगेश सिंह, योगेश कुमार, नितेश कुमार, अभय पांडेय, राकेश कुमार, राहुल कुमार, राकेश दास, निलेश रजक, रितेश साहू, गौरव सोनी, अभिषेक शर्मा, राज कुमार, अविनाश, विशाल दास, आशीष मिश्रा, लक्की समेत अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई. इस शिविर में लगभग 530 लोगों ने निशुल्क जांच सेवा का लाभ उठाया और उपस्थित लोगों ने ऐसे सामाजिक कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा की.