फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी.बी.एम.एस. कॉलेज में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक प्रेरक सत्र रखा गया. प्रेरक वक्ता के रूप में अंशु मालिनी ने इस सत्र को संबोधित किया. अंशु मालिनी 20 साल तक जमशेदपुर आकाशवाणी में कार्यरत थी. भावी शिक्षकों को उन्होंने हमेशा प्रसंचित मुद्रा में रहने को कहा, ताकि उसका प्रभाव छात्रों पर पढ़े. उन्होंने खुश रहने के तरीके उदाहरण के साथ बताये. उन्होंने कहा कि ख़ुशी की तलाश में हर कोई है, लेकिन बहुत कम लोग को पता है कि उन्हें जीवन में क्या खुश करता है. आपको हमेशा पता लगाने कि कोशिश करनी चाहिए कि आपकी वास्तविक ख़ुशी क्या है.
उन्होंने कहा आपका जीवन हमेशा वैसा ही होगा जैसा आप बनाना चाहते हैं. जीवन कैसे जीना है. उसको भी उन्होंने विस्तार से बताया. छात्रों ने उनकी बातों का आत्मसात करने का वचन दिया. स्वागत बी एड छात्रा शगुफ़्ता ने किया और मुख्य वक्ता का परिचय अफ़्रीन ने किया. मालूम हो कि डी.बी.एम.एस कॉलेज प्रबंधन प्रत्येक सप्ताह के शनिवार को छात्रों के सम्पूर्ण विकास के लिए एक सत्र का आयोजन करता है. इस सत्र में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, उप-सचिव उषा रामनाथन, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ.मोनिका उप्पल सहित सभी शिक्षिकाएं उपस्थित थीं. अंत में धन्यवाद ज्ञापन बी.एड की छात्रा सृष्टी सलोनी ने किया.