फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला अनुमंडल अंतर्गत मौभण्डार निवासी गोपाल बेहरा को टीएमएच अस्पताल से बड़ी राहत मिली है. आर्थिक तंगी के चलते इलाज का ₹36,290/- का शेष चिकित्सा शुल्क भरने में असमर्थ परिजनों को पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के मानवीय हस्तक्षेप से बड़ी मदद मिली.
गोपाल बेहरा का इलाज टाटा मेन हॉस्पिटल (टीएमएच), जमशेदपुर में चल रहा था. अस्पताल से डिस्चार्ज के वक्त बकाया राशि चुकाना परिवार के लिए संभव नहीं था. इस संकट की घड़ी में झामुमो के पूर्व जिला नगर अध्यक्ष दालगोविंद लोहरा ने पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी से संपर्क किया और सहयोग का अनुरोध किया.
कुणाल षाड़ंगी ने तत्काल अस्पताल प्रबंधन से संपर्क कर मानवीय आधार पर शुल्क माफ करने का आग्रह किया. अस्पताल प्रशासन ने उनकी संवेदनशील पहल को सराहते हुए ₹36,290/- की पूरी राशि माफ कर दी और मरीज को बिना किसी बाधा के डिस्चार्ज कर दिया गया.
मरीज के परिजनों ने कुणाल षाड़ंगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे समय में उनके द्वारा किया गया सहयोग हमारे लिए अमूल्य है. यह कदम न केवल मानवीयता का प्रतीक है, बल्कि समाज में सकारात्मक उदाहरण भी प्रस्तुत करता है.