- प्रकृति संरक्षण के लिए लगाए गए तीस फलदार पौधे
फतेह लाइव, रिपोर्टर
केनरा बैंक, सिंदरी शाखा द्वारा बीआईटी परिसर में पर्यावरण संरक्षण को लेकर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत बीआईटी निदेशक डॉ. पंकज राय और केनरा बैंक के प्रबंधक मनीष रंजन ने प्रशासनिक भवन के सामने पौधा लगाकर की. इस मौके पर जन अधिकार मंच के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बैंक के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रेरणादायक कदम बताया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक, सेवाओं को सुदृढ़ करने का दिया निर्देश
पर्यावरण के प्रति जवाबदेही निभा रहा है केनरा बैंक
कार्यक्रम के तहत केनरा बैंक द्वारा बीआईटी को तीस फलदार पौधे सौंपे गए. इस अवसर पर बैंक के अधिकारी एम.डी. सदाब आलम अंसारी, अंकित सिंह और देवनंदन सिंह भी उपस्थित रहे. सभी ने इस मुहिम को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया.