फ़तेह लाइव,डेस्क
बीआईटी सिंदरी में बी.टेक पाठ्यक्रम के लिए नामांकन की प्रक्रिया का तीसरा दिन सोमवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस दौरान कुल 91 छात्रों ने विभिन्न शाखाओं में प्रवेश लिया, जिनमें उत्पादन एवं औद्योगिक अभियांत्रिकी – 29, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (साइबर सुरक्षा) – 29, तथा कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग – 19 नामांकन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य शाखाओं में भी छात्रों का नामांकन हुआ।
यह नामांकन प्रक्रिया संस्थान के निदेशक डॉ. पंकज राय के समग्र पर्यवेक्षण में आयोजित की गई। इस अवसर पर डीन डॉ. डी.के. तांती, प्रभारी अधिकारी डॉ. धनश्वर महतो, डॉ. जे.एन. महतो, प्रो. प्रवीण कुमार, डॉ. सागराम हेम्ब्रम, डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, प्रो. मनीष कुमार, प्रो. संजय उरांव, प्रो. खुस्तर अंसारी, प्रो. सुमन हेस्सा एवं प्रो. अकरम खान जैसे वरिष्ठ संकाय सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
नामांकन प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने में जिन प्रशासनिक एवं तकनीकी कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही, उनमें श्री अभिषेक कुमार, सनी भूषण, सनी कुमार, मुकेश कुमार सिंह, सुमित सौरव, पी.के. मिश्रा, रामदास, अजय पांडे, मो. अब्दुल रहमान अंसारी, राजू कुमार, गोपाल दास एवं देव नंदन सिंह शामिल हैं।