फतेह लाइव, रिपोर्टर.
वैसे तो पूरे देश में गणेश उत्सव की की धूम रहती है लेकिन झारखंड के बोकारो जिले के स्वांग में छः दिवसीय गणेश उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में है. स्वांग में साल 2023 से गणेश पूजा की शुरुआत की गई थी यह तीसरा वर्ष है. स्वांग गणेश पूजा कमेटी की ओर से मनोज सिंह ने बताया कि 27 अगस्त से 01 सितंबर तक छह दिवसीय गणेश उत्सव स्वांग 1/ सी सामुदायिक भवन गोमिया में मनाया जा रहा है.
इस उत्सव में प्रतिदिन सुबह 08 बजे से पूजन, आरती, पुष्पांजलि, महाभोग वितरण और 27 अगस्त से 30 अगस्त तक संधया कालीन 7:00 बजे से मनोज कुमार मिश्राजी प्रसिद्ध कथा वाचक अयोध्यधाम के द्वारा प्रवचन एवं 31 अगस्तसंध्या 07 बजे से संगीतमय भजन पूज्य श्री त्रिपुरारी जी महाराज गुरु जी के द्वारा की जाएगी तथा एक सितंबर दिन सोमवार प्रातः 10 बजे से मूर्ति नगर भ्रमण एवं मूर्ति विसर्जन विशेष ढोल नगाड़ा पार्टी के साथ किया जाएगा.
इसमें प्रवचन एवं मनमोहक भजन और कीर्तन की मधुर धुन की भी व्यवस्था है. सिंह ने बताया कि यह सब आपके सहयोग के बिना संभव नहीं है इसलिए अपने अमूल्य सहयोग से इस दिव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा सभी प्रयास करने की अपील की गई है.