फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में आजादनगर थाना क्षेत्र के ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित चाणक्यपुरी में 12 सितंबर को हुए झगड़े के बाद खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने वाली 25 वर्षीय स्नेहा कुमारी की स्थिति टीएमएच में गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने घायल स्नेहा का बयान दर्ज कर बिहार के कैमूर निवासी कृष्णा सिंह उर्फ शिवम सिंह और उसकी पत्नी अनिता के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है.
घटना के दूसरे दिन टीएमएच में जाकर स्नेहा का बयान लिया गया था. स्नेहा ने पुलिस को बताया कि उसका कथित पति शुभम सिंह ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर धोखे में रखा था. बाद में पता चला कि शुभम सिंह शादीशुदा है. जब स्नेहा ने शादी से इंकार किया, तब भी आरोपी ने उसे धमकाकर जबरन शादी कर भाड़े पर रखा और लगातार मारपीट करता रहा.
स्नेहा पहले इसकी शिकायत धनबाद के थाना में भी दर्ज करवा चुकी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्नेहा के मुताबिक, आरोपी कृष्णा सिंह व उसकी पत्नी अनिता लगातार उसे बदनाम करने व प्रताड़ित करने की धमकी देते थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कृष्णा सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल, पुलिस मामले की सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके.


